अभियान मुस्कान के तहत सागर के लाजपतपुरा और शनिचरी वार्ड में जन्म से लेकर 14 साल तक के बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से विधायक शैलेन्द्र जैन मौजूद थे। जिसमें लगभग 125 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ और उनकी टीम ने किया। साथ ही जरुरत के मुताबिक बच्चों को उचित इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर किया। शिविर में बच्चों की निशुल्क जांच भी की गई साथ ही उन्हें निशुल्क आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गई। विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को जागरूक करने के लिए और आप लोगों के बच्चों जो आपके संसार हैं आपकी यह संसार सुरक्षित हो स्वस्थ हो इस दृढ़ संकल्प के साथ अभियान मुस्कान के तहत जन्म से लेकर 14 साल तक के बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य करने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम का संचालन विकास केसरवानी ने किया।






सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.