एक कुर्सी दो अधिकारी,दो सीएमएचओ के बाद स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS

 

 

एमपी के बैतूल में अधिकारियों के बीच कुर्सी की लड़ाई का दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां सीएमएचओ की कुर्सी के दो दो डॉक्टर दावेदार बने घूम रहे है। खास तो यह है कि राज्य शासन ने जिस डॉक्टर को हाल ही में तबादला कर दिया था।वे हाईकोर्ट का स्टे आर्डर लाकर फिर कुर्सी पर बैठ गए है जबकि जिन् डॉक्टर को राज्य सरकार ने कुर्सी सौपी है वे भी खुद को सीएमएचओ बताकर आदेश जारी कर रहे है। ऐसे में कर्मचारी कश्मकश में है कि वे असली सीएमएचओ माने तो किसे माने । सरकार ने 20 दिन पहले सीधी से डॉक्टर एके तिवारी को सीएमएचओ बनाकर भेजा था। लेकिन 26 फरवरी को उनका फिर तबादला कर दिया गया और बैतूल के एक पैथालाजिस्ट डॉ डब्ल्यू ए नागले को प्रभारी सीएमएचओ बना दिया गया। इससे नाराज सीएमएचओ डॉ एके तिवारी हाईकोर्ट चले गए और उन्होंने तबादले के खिलाफ स्थगन प्राप्त कर लिया। स्थगन मिलने के बाद वे सीएमएचओ दफ्तर पहुचे और कुर्सी थामकर उस पर जम गए।यहां तक कि उन्होंने सीएमएचओ बनाये गए डॉ डब्लू ए नागले को सीएमएचओ की कुर्सी से रिलीव भी कर दिया।


By - Mahesh Chandel (Betul,MP)
10-Mar-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.