पालतू कुत्तों पर पार्वो वायरस का अटैक || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

 

मौसम बदलने से पालतू कुत्ते पार्वो वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इस बीमारी से कुत्तों की आंत में संक्रमण हो रहा है। हालांकि बड़े जानवरों को इस वायरस से कोई खतरा नहीं, लेकिन छोटे जानवरों के लिए यह वायरस गंभीर खतरा पैदा कर रहा है नरसिंहपुर में कुत्तों में दिनों दिन बढ़ रहा पार्वो वायरस,के चलते बॉटल और इंजेक्शन लगाकर इलाज किया जा रहा हैं ,बीमार कुत्तों को इलाज के लिए पशु चिकत्सालय लाया जा रहा जिन्हे ,डॉक्टर पार्वो वायरस से बचाने के उपाय में लगे हुए हैं ,बता दे की पार्वो वायरस के कारन कुत्ते खाना बंद कर देते है और खून की उल्टी दस्त करने लगते है जिससे कुत्ते काफी कमजोर हो जाते है,यहा के कुत्ता मालिक इलाज के लिए डॉक्टर के पास लेकर आ रहे है जहां डॉक्टर बॉटल , ओर इंजेक्शन लगाकर वायरसको नियंत्रण में लगे हुए है ,विशेषज्ञ डॉक्टर संजय माझी ने बताया की गम्भीर वायरस है जो अभी हाल में यहा फैल रहा है, डॉग को दूसरे डॉग के संपर्क में ना आने दे और वेक्सीन जरूर लगवा ले जिससे पार्वो वायरस ना हो सके ।


By - Anuj Manar (Narsinghpur,MP)
10-Mar-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.