जिस बंदी ने जेलर पर लगाए पिटाई के आरोप वो एसडीएम से कुछ नहीं बोला || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर जिले की खुरई उपजेल इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां बंद एक बंदी पर जेलर को धक्का देने के आरोप लगे हैं। तो इसके बाद उसी कैदी ने जेलर पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसके बाद खुरई एसडीएम ने उपजेल का औचक निरीक्षण किया और बंदी से भी पूछताछ की बता दें की उसके पिता ने बीना न्यायालय में आवेदन लगाया था। जिस पर काेर्ट ने एसपी काे जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम मनोज चौरसिया को उपजेल में 168 बंदी मिले, खाना मीनू के मुताबिक बनता मिला। उन्होंने पूरा निरीक्षण किया। इसके बाद बंदी राकेश यादव निवासी पंधव थाना भानगढ़ से अलग से मुलाकात की। उससे मारपीट सहित जेलर काे धक्का देने वाले मामले के संबंध में बात की। एसडीएम ने बताया कि बंदी द्वारा काेई जबाव नहीं दिया गया। उसने मारपीट की काेई भी घटना के बारे में नहीं बताया। अभी यह अनाैपचारिक पूछताछ थी। इस मामले में गहनता से जांच की जाएगी। तभी तथ्य सामने आयंगे। अभी जेल में काेई भी अनियमितता प्रथम दृष्टया नहीं मिली है।

गाैरतलब है कि जेलर श्वेता मीणा काे बंदी द्वारा धक्का देकर गिरा देने का मामला सामने आया था। जिसमें उन्होंने शहरी थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद बंदी के पिता ने बीना के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश की न्यायालय में शिकायत की थी। जहाँ उन्होंने पैसे जेलर पर पैसे लेने के आरोप लगाए हैं। जिसे न देने पर उसकी बुरी तरह से मारपीट की गई। वहीँ बंदी को 6 फरवरी को भौतिक रुप से न्यायालय में पेश कराया था। जिसे दो आरक्षक सहारा देकर लाये थे। जहाँ एडीजे अनिल चौहान ने आदेश जारी बंदी राकेश की दाेबारा एमएलसी कराये जाने की बात और सागर एसपी को जांच के आदेश दिए हैं।


By - Manoj Badhwani (Khurai MP)
08-Feb-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.