मीट मार्केट हटाने की याचिका पर फैसला व्यापारी को पड़ा महंगा

 

 

दमोह में हाईकोर्ट के एक फैसले के बाद से तनाव के हालात बन रहे है और आलम ये है की जानलेवा हमले शुरू हो गए है  दरअसल दमोह के चरहाई इलाके में दशकों से चल रहे मीट मार्केट को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका लगाकर इस मार्केट को शहर से बाहर करने का आग्रह किया गया था जबलपुर हाईकोर्ट ने मीट मार्केट को शहर से बाहर करने का आदेश भी प्रशासन को दिया और प्रशासन इसे लेकर तैयारी कर रहा है लेकिन इस बीच मीट मार्केट से जुड़े लोग और याचिकाकर्ता आमने सामने आ गए है  गुरुवार की शाम यहाँ खून खेल खेला गया जब याचिकाकर्ताओं में शामिल एक किराना व्यापारी मनीष मलैया पर दस से पंद्रह लोगों ने बीच बाजार जानलेवा हमला कर दिया  मनीष अपनी गोदाम में काम कर रहे थे उसी वक़्त लोग आये और याचिका का हवाला देकर उनके साथ मारपीट की  गंभीर हालत में व्यापारी खुद पुलिस थाने पहुंचा और उसे जिला अस्पताल भेजा गया है  घायल व्यापरी मनीष मलैया के मुताबिक़ हाईकोर्ट के फैसले के बाद से लगातार आसामाजिक तत्व उन्हें परेशान कर रहे है  वहीँ इस ताजे घटनाक्रम के बाद इलाके में तनाव बन गया है और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है  सिटी एस पी के मुताबिक़ हमलावरों की शिनाख्त की जा रही है और जल्दी ही आरोपी गिरफ्त में होंगे वहीँ हाईकोर्ट के फैसले को अमल में लाने के लिए भी प्रशासन तैयारी के साथ कार्यवाही करेगा 


By - Shantanu bharat (Damoh MP)
05-Feb-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.