ठंड के मौसम में भी पानी की समस्या से परेशान है ये लोग || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर जिले के खुरई के अब्दुल कलाम वार्ड के राजीव नगर में ठंड के मौसम में भी पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। पानी का टैंकर आते ही लोगों का हुजूम पानी भरने के लिए उमड़ पड़ता है और लड़ाई झगड़े होना शुरू हो जाते हैं।वार्डवासियों ने बताया कि राजीव नगर में 12 महीने ही पानी की कमी रहती है। नगर पालिका ने पाईप लाईन तो डलवा दी है लेकिन पानी उसमे न के बराबर आता है जो पर्याप्त नहीं होता है। पानी भरने लोग सुबह से ही साइकिल, हाथठेलो पर दूसरे वार्डो की ओर निकल जाते हैं। वार्ड के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को बताया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। ऐसे ठंड के मौसम में भी लोगों को पानी की समस्या से दिनभर जूझना पड़ता है। वार्ड के लोगों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा दिनभर में एक ही पानी का टैंकर भेजा जाता हैं तो अपर्याप्त होता हैं। यदि दो टैंकर भेजे जाए तो काफी हद तक पानी की समस्या को कम किया जा सकता हैं।


By - sagar tv news
03-Feb-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.