जिला रोजगार मेले में कांग्रेस विधायकों की उपेक्षा से भड़के कांग्रेसी || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर में युवाओं को रोजगार देने के लिये  आयोजित किए गए जिला स्तरीय रोजगार मेले में कांग्रेस विधायकों की उपेक्षा किए जाने के आरोप लगाते हुय गुस्साए कांग्रेसियों ने  जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। और चेतावनी दी कि आगे अगर ऐसी गलती हुई तो लाइन ऑर्डर के लिये प्रशासन जिम्मेदार होगा । दरअसल

 

जिला प्रशासन द्वारा एम.एल.बी. स्कूल में आयोजित किए गये जिला स्तरीय रोजगार मेले के आमंत्रण कार्ड ,फ्लैक्स से कांग्रेस  विधायक हर्ष यादव और तरवर लोधी के फोटो और नाम नही गायब थे इससे तमतामय  कांग्रेसियो ने सिविल लाइन स्थित कालीचरण चौराहे से रोजगार मेला के कार्यक्रम स्थल को जैसे ही निकले तो डिग्री कॉलेज के पास भारी पुलिस बल तैनात कर आक्रोशित कांग्रेसियों को  रोका ।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन की पक्षपात पूर्ण कार्य करने के आरोप लगाते हुय विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन के दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि शासकीय धनराशि से आयोजित होने वाले रोजगार मेले के कार्यक्रम को सत्तारूढ़ दल विशेष तक सीमित रखना शासकीय धनराशि का दुरुपयोग, और विधायिका को अपमानित करने का कार्य किया गया है


By - sagar tv news
21-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.