शोपीस बनकर रह गयीं लाखों रुपये कीमत से लगायी गयीं लाइटें || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर जिले के राहतगढ़ नगर में लगाई गयी लाइटें केवल शोपीस बनकर रह गयी हैं। जो जगमगाने की बजाय बैनरों और पोस्टरों की शोभा बढ़ा रही हैं। लाखों रुपये की लागत से लगायी गयी लाइटें देखने में ज़रूर अच्छी लगें लेकिन बिना जले ये क्या काम की हैं। जानकारी के मुताबिक नगर परिषद द्वारा नगर के बस स्टैंड की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिये इन लाइटों को चार साल पहले करीब तीन लाख रुपये की कीमत की लागत से लगाया गया था। बस स्टैंड पुलिस चौकी से लेकर बैंक शाखा तक करीब 20 लाइट के खंभे लगाए गए थे। ताकि इनकी रोशनी से नगर जगमगाये। लेकिन देखरेख के अभाव में इनका हाल हाल है देख सकते हैं। शायद कभी लोगों ने इन्हे जलता देखा हो। इस तरह ये लाइट सुंदरता बढ़ाने की बजाय नगर परिषद् को मुंह चिढ़ाती नजर आ रही हैं। स्थानीय रोहन ठाकुर ने बताया की इन्हे टेस्टिंग के समय जलाया गया था तब से ये बंद हैं। तो नगर परिषद् के सीएमओ ने इन्हे दुरुस्त कराने की बात कही है।

 

 

 

 


By - Dharmendra Rajpoot Rahatgarh MP
16-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.