पति और पत्नी में कहासुनी के बाद कुछ ऐसा हुआ की पुलिस ने पति का निकाला जुलूस
पति पत्नी में कहासुनी होने के बाद ये मामला खौफनाक मोड़ ले लेगा शायद किसी ने नहीं सोचा होगा। पति ने गुस्से में पत्नी और उसकी बुआ पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। इस घटना में दोनों बुरी तरह से झुलस गयी। मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना इलाके से सामने आए इस मामले में आरोपी पति को पुलिस ने न सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि उसका जुलूस भी निकाला।
बताया जा रहा है की पुलिस ने पिछले दिनों पारिवारिक विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी और उसकी बुआ पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। ये पूरी घटना नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के पीपलखूंटा गांव की बताई जा रही है। दरअसल पति पत्नी में लंबे समय से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर दोनों की न्यायालय में पेशी हुई। कोर्ट से लौटने के बाद पत्नी ममता अपनी बुआ कासूबाई के साथ पीपलखूंटा गांव पहुंची थी। तभी आरोपी पति राजनाथ मौके पर पहुंचा और विवाद के दौरान पहले पत्नी ममता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
जब उसकी बुआ उसे बचाने आईं तो आरोपी ने उन पर भी पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिसके बाद गांव में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए किसी तरह आग बुझाई और दोनों महिलाओं को गंभीर हालत में मन्दसौर जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक ममता करीब 35 प्रतिशत तक झुलस चुकी है। वहीं कासूबाई का भी बर्न वार्ड में इलाज जारी है। राजनाथ और ममता की शादी 15 साल पहले हुई थी। दोनों पिछले एक साल से अलग-अलग रह रहे थे। दंपती के तीन बेटे हैं।
घटना के बाद नाहरगढ़ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आरोपी का बाजार से जुलूस निकाला। इसको लेकर एडिशनल एसपी तेर सिंह बघेल ने जानकारी दी।--------