शादी का झांसा देकर युवती के साथ बनाये सं-बंध, पुलिस ने ज्वेलर्स संचालक को भेजा जेल
शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ ज्वेलर्स संचालक द्वारा गंदा काम किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना छतरपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है की चौक बाजार स्थित मां अम्बे ज्वेलर्स के संचालक 23 साल के प्रशांत सोनी को शादी का झांसा देकर गंदा काम करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ एक 22 साल की युवती ने गंदे काम के अलावा एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया। आरोपी को जेल भेज दिया है।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया की प्रशांत सोनी ने उससे शादी का वादा किया और इसी भरोसे पर लंबे समय तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में युवक मुकर गया और शादी से इनकार कर दिया। जिससे युवती को मानसिक वेदना हुई। जिससे उसने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी और पीड़िता दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया है। साथ ही पीड़िता के बयान भी न्यायालय में दर्ज कराए।
इस पूरे मामले में नया मोड़ तब आया जब आरोपी के पिता जगदीश सोनी ने इसे साजिश करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि करीब तीन साल पहले पीड़िता अपनी मां और भाई के साथ उनकी दुकान पर जेवरात खरीदने आई थी। इसी दौरान परिवार का उनके यहां आना-जाना शुरू हुआ और पहचान बढ़ी। जेवरात की खरीद में कुछ राशि नगद दी गई और कुछ उधार ली गई थी। जिसके बदले चेक भी दिए गए थे। जगदीश सोनी का आरोप है कि इसी लेन-देन को लेकर बाद में उनके बेटे को ब्लैकमेल किया जाने लगा। उन्होंने दावा किया कि सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उनके बेटे पर दबाव डाला गया और धमकियां दी गई। उनका कहना है कि उनके पास इस कथित ब्लैकमेलिंग से जुड़े ऑडियो और वीडियो सबूत भी मौजूद हैं। जिन्हें वह जांच एजेंसियों को उपलब्ध कराएंगे। वहीं पीड़िता का कहना है की जेवरात की खरीद और उधार का लेन-देन एक अलग मामला है। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप पूरी तरह सही है। इस घटनाक्रम ने उसे मानसिक और सामाजिक रूप से गहरा आघात पहुंचाया है। मामले में सीएसपी अरुण सोनी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।