निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी को पीटा, बोले खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा - वीडियो वायरल
अपनी टीम के साथ निरीक्षण करने पहुंचे एक अधिकारी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। जिसके बाद वह भयभीत हैं और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जी हां ये कहना है एमपी के निवाड़ी में पदस्थ जिला पंजीयक अधिकारी डालचंद बाथम का, इस मामले में जिला पंजीयक अधिकारी मीडिया के सामने आए और घटना को लेकर अपनी बात रखी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डालचंद बाथम से मिली जानकारी के मुताबिक बीते साल 30 दिसंबर 2025 को वे अपनी टीम के साथ स्थल निरीक्षण के लिए गए थे। यह मामला साल 2023 की एक रजिस्ट्री से जुड़ा हुआ है। जिसमें मकान निर्माण की शिकायत पर प्रकरण उनके न्यायालय में विचाराधीन था। इस मामले में क्रेता और विक्रेता दोनों पक्षों को नोटिस जारी किए गए थे। निरीक्षण के दौरान क्रेता पक्ष की ओर से कोई मकान निर्माण नहीं पाया गया। इसी दौरान पूछताछ के समय शैलेंद्र राय और राजेंद्र राय ने उनके साथ मारपीट करते हुए अभद्रता की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिला पंजीयक डालचंद बाथम की शिकायत पर टेहरका थाना में आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिससे अधिकारी मानसिक रूप से व्यथित हैं। और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।