तहसीलदार ने मुख्य वाटर प्लांट का किया औचक निरीक्षण, लोगों को पानी जांच कर भी बताया |SAGAR TV NEWS|
इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से कई लोगों की जान जाने की घटना काफी दुखद है जिसको लेकर प्रदेश भर में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। अन्य जिलों में किसी भी तरह की लापरवाही न हो इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम उठा रहा है। इसी को लेकर छतरपुर जिले के बड़ामलहरा अंतर्गत बक्सवाहा में तहसीलदार भरत पांडेय ने नगर के मुख्य वाटर प्लांट का औचक निरीक्षण किया। जहां व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने वाटर प्लांट में लगे फिल्टर मशीनों की स्थिति, सफाई व्यवस्था और जल शुद्धिकरण प्रक्रिया की विस्तार से जांच की। उन्होंने पानी की गुणवत्ता को लेकर कर्मचारियों से जानकारी ली और यह भी तय किया कि शुद्धिकरण के सभी मानक सही ढंग से पूरे किए जा रहे हैं या नहीं।
गौरतलब है कि इसी वाटर प्लांट से बक्सवाहा नगर के लगभग 15 वार्डों में पेयजल की आपूर्ति की जाती है। जिसे नगरवासी पीने के साथ-साथ खाना बनाने और दैनिक उपयोग में इस्तेमाल करते हैं।
इसके अलावा प्रशासन की टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों के सामने पानी की टेस्टिंग भी की गई। मौके पर ही पीएच वैल्यू की जांच कर नागरिकों को इसकी जानकारी दी गई और बताया गया कि पानी पूरी तरह सुरक्षित है। उसमें किसी प्रकार की कोई खराबी नहीं पाई गई। इस दौरान लोगों को स्वच्छ पानी के महत्व और सावधानियों को लेकर भी जागरूक किया गया।
तहसीलदार भरत पांडेय ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए की किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमित रूप से पानी की गुणवत्ता की जांच अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने कहा कि नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। शुद्ध और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।