ओबीसी महासभा का प्रदर्शन, आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने और TI पर कार्यवाई की मांग
पांच दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर एक युवक पर गोलियों से हमला किया गया था। जिसमें उसकी जान चली गयी थी। घटना छतरपुर जिले के राजनगर थाना इलाके की है। कोटा गांव में हुए गोलीकांड में संतोष पटेल की जान गई थी।
अब इस मामले में ओबीसी महासभा ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाई नहीं कर रही है। आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने के अलावा राजनगर थाना में पदस्थ टीआई के खिलाफ भी कार्यवाई की मांग की गई है। इसी को लेकर एसपी को ज्ञापन भी सौंपा गया है।
घटना को लेकर बताया जा रहा है की पुलिस ने लापरवाही बरती है। ओबीसी महासभा ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, बताया गया कि मृतक के परिजनों ने तीन महीने पहले मृतक के घर पर फायरिंग करने के वीडियो भी जारी किये थे, इस वीडियो में दो बाईक सवार आरोपी संतोष पटेल के घर के बाहर फायरिंग करते हुये दिखाई दे रहे हैं। वहीं खजुराहो एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल का कहना है। की ज्ञापन दिया गया है। सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।
इस मर्डर कांड में इनामी दस हजार रुपये के आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी दो आरोपियों की तलाश की जा रही है