सागर- बाइक सवार पिता-पुत्र तो एक और युवक सड़क हादसे का शिकार
सागर जिले के खुरई थाना इलाके में नए साल की रात अलग-अलग दो घटनाओं में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे सागर रेफर किया गया।
बताया जा रहा है कि खुरई के खिमलासा रोड पर एक बाइक सवार ने तेज और लापरवाही से बाइक चलाते हुए दूसरी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार राजीव लोधी निवासी नई बस्ती खिमलासा घायल हो गया, सूचना लगते ही डायल 112 ने उसे खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। घायल राजीव लोधी ने बताया कि वह अपनी बुआ को खुरई बस स्टेण्ड पर छोड़ने आया था, उनको छोड़कर वह वापिस अपने घर जा रहा था, तभी अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दी। वहीं खुरई के दानखेड़ी रोड पर बाइक सवार पिता-पुत्र को अज्ञात बाइक ने जोरदार टक्टर मार दी।
जिसमें दोनों घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक हरि शंकर कुशवाहा अपने 75 वर्षीय पिता मंगल कुशवाहा के साथ बाइक से अपने घर जा रहे थे, जहां दानखेड़ी रोड पर उन्हें तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल घायल हो गए, दोनों को खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से हरिशंकर को गंभीर हालत में सागर रेफर किया गया। पिता-पुत्र रिश्तेदारी में घोरट गए थे, वहां से लौटकर अपने गांव जगदीशपुरा जा रहे थे तभी रास्ते में यह घटना हो गई।