Sagar- राठौर बंगले में निकला 6 फीट लंबा कोबरा, स्नेक कैचर ने सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
सागर शहर के राठौर बंगले के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जर्दा गोदाम में काम कर रहे मजदूरों के सामने अचानक एक विशालकाय जहरीला सांप निकल आया। जर्दा की बोरियां हटाने का काम चल रहा था, तभी मजदूरों की नजर एक पुराने और बेहद फुर्तीले सांप पर पड़ी, जिसे देखकर सभी घबरा गए। सांप करीब 6 फीट लंबा बताया जा रहा है और बाद में उसकी पहचान प्रैक्टिकल कोबरा प्रजाति के नाग के रूप में हुई। यह गोदाम बंडा के पूर्व विधायक हरबंस राठौर के बंगले परिसर में स्थित है। मजदूर जब बोरियां एक-एक कर हटा रहे थे, तभी बोरियों के बीच छिपा सांप बाहर आ गया। अचानक सामने सांप दिखते ही मजदूरों में हड़कंप मच गया। कुछ मजदूर डर के मारे पीछे हट गए, तो कुछ ने तुरंत आसपास के लोगों को सूचना दी। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को सांप ने नुकसान नहीं पहुंचाया।
घटना की जानकारी मिलते ही सागर के स्नेक कैचर बबलू पवार को मौके पर बुलाया गया। बबलू पवार ने पूरी सावधानी और सूझबूझ के साथ सांप को रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि यह एक पुराना और ताकतवर कोबरा है, जो लंबे समय से गोदाम में छिपा हुआ हो सकता है। गर्मी, नमी और अंधेरे स्थान सांपों को आकर्षित करते हैं, इसलिए ऐसे गोदामों में सावधानी बेहद जरूरी है। रेस्क्यू के बाद बबलू पवार ने सांप को किसी भी तरह की क्षति पहुंचाए बिना सुरक्षित रूप से पकड़ लिया और फिर उसे शहर से दूर जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया, ताकि वह अपने प्राकृतिक वातावरण में सुरक्षित रह सके। इस मानवीय और जिम्मेदार रेस्क्यू की स्थानीय लोगों ने सराहना की। घटना के बाद आसपास के रहवासियों में भी चर्चा का विषय बना रहा कि शहरी इलाकों में सांप निकलने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। समय पर सूचना और सही रेस्क्यू के चलते एक ओर जहां मानव जीवन सुरक्षित रहा, वहीं दूसरी ओर वन्य जीव को भी जीवनदान मिला—यही इस घटना का सबसे सकारात्मक पहलू रहा।