अपने ही विभाग के चपरासी से 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ी गई आयुष अधिकारी और लिपिक
सागर लोकायुक्त पुलिस ने आयुष विभाग की अधिकारी और लिपिक को अपने ही विभाग के चपरासी से पांच हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। मामला छतरपुर से सामने आया है। जहां के आयुष विभाग की अधिकारी और लिपिक पर कार्यवाई को अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सागर लोकायुक्त निरीक्षक कमल ऊइके के नेतृत्व में आई इस टीम ने बताया कि विभाग में पदस्थ चपरासी अविनाश मिश्रा के छुट्टी के आवेदन पास करने के एवज में काम के बदले 5 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी। जो आयुष अधिकारी डॉक्टर निर्मला कुशवाहा और बाबू आनंद साहू के माध्यम से की गई थी।
शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ने पूरे मामले की जांच की और योजना के तहत जैसे ही कर्मचारी से 5 हजार रुपये लिए गए, टीम ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्यवाई करते हुए रिश्वत की रकम जब्त की गई। साथ ही दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी। लोकायुक्त की इस कार्यवाई से हड़कंप मच गया था। फरियादी अविनाश मिश्रा ने बताया कि वह पिछले महीने 1 तारीख से 20 दिसंबर तक EL अवकाश पर गया हुआ था। जिसका आवेदन उसने दिया था, लेकिन जब 22 तारीख को जॉइनिंग के लिए आवेदन दिया तो उसे आयुष अधिकारी ने फेंक दिया, और कहा गया कि 5 हजार रुपये लगेंगे तभी छुट्टी मंजूर होगी अन्यथा वेतन नहीं डाल जाएगा। कई बार निवेदन भी किया, लेकिन अधिकारी नहीं मानी तो लोकायुक्त में शिकायत की गई। वहीं मामले में लोकायुक्त निरीक्षक कमल ऊइके ने जानकारी दी।