Sagar -महाकाल के दर्शनों को 370 किलोमीटर की दंडवत यात्रा पर निकला युवक
सागर के शनिचरी के रहने वाले 21 साल के युवक ने महाकाल के दर्शन करने दंडवत यात्रा शुरू की है, यह कठिन यात्रा लगभग 370 किलोमीटर लंबी होगी, जिसे वे करीब तीन माह में पूरा करेंगे।
राम उपाध्याय ने यह यात्रा सागर के बड़े बाजार स्थित प्राचीन धनेश्वर महादेव मंदिर से आरंभ की। इस अवसर पर उनके परिवारजन, मोहल्लेवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयघोष के साथ उन्हें विदाई दी और उनके संकल्प की सफलता के लिए मंगलकामनाएँ कीं ।
राम उपाध्याय ने बताया कि उन्हें भगवान शिव में बचपन से ही गहरी आस्था है। लंबे समय से उनके मन में यह भावना थी कि वे स्वयं को पूर्ण रूप से समर्पित करते हुए दंडवत यात्रा के माध्यम से महाकालेश्वर भगवान के चरणों में शीश नवाएँ। नववर्ष के प्रथम दिन इस संकल्प को प्रारंभ करना उनके लिए विशेष आध्यात्मिक महत्व रखता है।
उन्होंने कहा कि उनकी कामना केवल व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि वे इस यात्रा के माध्यम से ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि संपूर्ण संसार में सुख, शांति और कल्याण बना रहे, सभी प्राणी निरोग और प्रसन्न रहें।
करीब 370 किलोमीटर की इस कठिन यात्रा में राम उपाध्याय प्रतिदिन दंडवत करते हुए आगे बढ़ेंगे, जो संयम, साधना और अद्भुत श्रद्धा का प्रतीक है। यह यात्रा न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक तपस्या का भी स्वरूप मानी जा रही है।