Sagar-नए साल को लेकर सागर पुलिस हुई चौकन्नी, चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही है पैनी नज़र
नए साल को लेकर सागर पुलिस अलर्ट मोड में नज़र आ रही है, कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। नववर्ष 2026 के आगमन को ध्यान में रखते हुए सागर जिले में शांति, सुरक्षा, कानून व्यवस्था बनाए रखने और साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा और साइबर एडवाइजरी जारी की है।
एसपी विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन तो एडिशनल एसपी डॉ. संजीव उइके और लोकेश कुमार सिंहा के मार्गदर्शन में जिले भर में विशेष पुलिस तैनाती, सतत निगरानी, साइबर सतर्कता व्यवस्था लागू की गई है। नए साल पर संभावित भीड़ को देखते हुए होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, मॉल, पार्क, पर्यटन स्थल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन पैदल गश्त, वाहन चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ ब्रीथ एनालाइजर से सघन जांच
सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी, हुड़दंग, अश्लील व्यवहार पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई, तेज गति, स्टंटबाजी, प्रेशर हॉर्न, तीन सवारी, बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं ड्रोन, CCTV के अलावा सोशल मीडिया से सतत निगरानी, संवेदनशील क्षेत्रों में CCTV कैमरों, मोबाइल पेट्रोलिंग, ड्रोन कैमरों और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के माध्यम से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह, भ्रामक, आपत्तिजनक या भड़काऊ सामग्री पोस्ट, प्रसारित करने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य वैधानिक प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने Snake APK और साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने की अपील की है। ठगों द्वारा फर्जी गेमिंग ऐप, इनाम/ऑफर लिंक या वीडियो फाइल के माध्यम से मोबाइल हैक कर बैंक खातों से धोखाधड़ी की घटनाएँ सामने आ रही हैं। किसी भी अनजान नंबर या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्राप्त APK, लिंक या वीडियो डाउनलोड न करने, साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत Cyber Helpline 1930, Dial 112 के अलावा नजदीकी थाने में भी सूचना दे सकते हैं। पुलिस ने साइबर फ्रॉड से बचने की सलाह दी। किसी भी अप्रिय घटना से बचते हुए सागर पुलिस ने शांतिपूर्ण उत्साह के साथ नया साल मनाने की अपील की है।