थोड़ी सी जो पी ली है...शराब के नशे में चूर होकर झूमने लगा पुलिस वाला, करने लगा डांस
थोड़ी सी जो पी ली है....चोरी तो नहीं की है।....कोई हमको रोको कोई तो संभालो कहीं हम गिर न पड़ें...... नमक हलाल का ये मशहूर गाना इन जनाब पर बिल्कुल फिट बैठता है, जो नशे में मदमस्त हैं झूम रहे हैं डांस कर रहे हैं और लोग तमाशा देख रहे हैं इन्हें इसकी परवाह ही नहीं की शरीर पर खाकी वर्दी पहने हुए हैं।
नशे में झूमते पुलिसकर्मी का ये वीडियो एमपी के हरदा जिले से सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। और ये सब यूं ही नहीं हुआ बल्कि लापरवाही ये है कि पुलिसकर्मी जो सरकारी वाहन चला रहा था वह अनियंत्रित होकर एक दीवार से जा टकराया था, जिसमें बैरिकेट रखे हुए थे,
जानकारी के मुताबिक ये सारा ड्रामा टिमरनी थाना इलाके के वार्ड 3 स्थित छिदगांव रोड पर हुआ, पुलिसकर्मी हरदा से बैरिकेड्स लेकर पुलिस वाहन में नर्मदापुरम जा रहा था। नशे की हालत में बैरिकेड्स से भरा पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर रेलवे के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर की बाउंड्री में जा घुसा। हालांकि, इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
वायरल वीडियो बीते रविवार का बताया जा रहा है। बताया गया कि नर्मदापुरम पुलिस लाइन में पदस्थ हेड कांस्टेबल नशे की हालत में वाहन चला रहा था। उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। नर्मदापुरम जिले के पुलिस अधिकारियों को भी इस घटना और वायरल वीडियो की सूचना दे दी गई है।
गौरतलब है कि ये बैरिकेड्स 21 दिसंबर को हरदा में करणी सेना के जनक्रांति आंदोलन के लिए बुलाए गए थे, जिन्हें अब वापस भेजा जा रहा था। वर्दी पहने जवान के नशे की हालत में होने और इस तरह की लापरवाही से पुलिस विभाग बदनाम होता है।--------