बाघिन ने घर में जमाया डेरा, कई घंटे तक पलंग पर आराम फरमाती रही बाघिन, सहमे रहे लोग
अचानक एक बाघिन के गांव में घुस आने और एक घर के पास कई घंटों तक डेरा जमाने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। बाघिन घर में पलंग पर आराम फरमा रही थी, जिसका वीडियो भी सामने आया है। लोग काफी देर दहशत में रहने को मजबूर रहे। मामला उमरिया जिले का है। जहां बांधवगढ़ पनपथा बफर क्षेत्र अंतर्गत बेल्दी गांव में बाघिन का आतंक देखने को मिला। बताया जा रहा है कि बाघिन गांव के पुजारी दुर्गा प्रसाद द्विवेदी के मकान में जा घुसी। गनीमत रही की उस समय दुर्गा प्रसाद घर पर मौजूद नहीं थे। जिससे बड़ी अनहोनी नहीं हो पाई। दरअसल पुजारी गांव में अकेले ही अपने मकान में रहते हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक, इससे पहले बाघिन खेतों की ओर बैठी हुई थी और गांव की तरफ चहलकदमी कर रही थी। इसी दौरान उसने गांव के गोपाल कोल पर हमला कर दिया, जिसमें उसके पैर में चोट आई है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। ऐसी बात भी सामने आई कि बाघिन ने स्थानीय निवासी राम अवतार द्विवेदी के मवेशी का शिकार किया था। जिसके बाद से वह सुबह से ही गांव के आसपास घूमती नजर आ रही थी। मवेशी के शिकार के बाद बाघिन का गांव में लंबे समय तक रुकना ग्रामीणों के लिए भय का कारण बन गया।
जब बाघिन मकान में घुसकर घर के बाहर बने कमरे में रखे बिस्तर पर आराम कर रही थी उस दौरान कुछ ग्रामीण छतों पर चढ़कर पत्थर फेंकते हुए वीडियो बनाते नज़र आये, जो खतरनाक साबित हो सकता था। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे,
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पार्क प्रबंधन की टीम बाघिन को सुरक्षित तरीके से वन क्षेत्र की ओर ले जाने के प्रयास में जुट गई थी। मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया था। बाघिन कई घंटे मकान में डटी रही, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बना रहा। वन विभाग ने क्षेत्र में घेराबंदी कर ग्रामीणों को घरों से बाहर न निकलने और किसी भी तरह की छेड़छाड़ न करने की सख्त हिदायत दी। वन अमला पूरी स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए है।