Sagar - पंचायत उपचुनाव में सरपंच के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे अभ्यर्थी, 29 दिसंबर को मतदान
सागर जिले में भले ही इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही हो लेकिन कुछ ग्राम पंचायत में चुनावी माहौल गर्म है जहां सियासत का पारा चढ़ा हुआ है, और लोग अपनी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं लोगों के घर-घर जाकर अपने लिए मत मांग रहे हैं कोई सरपंच बने तो कोई पांच बने तो कोई जनपद सदस्य के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं
दरअसल सागर जिला में 02 जनपद सदस्य, 03 सरपंच पद और 14 पंच पद के रिक्त पदों के निर्वाचन के लिए मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग, भोपाल द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2025 का कार्यक्रम 5 दिसंबर 2025 को जारी किया गया था। जिले में रिक्त पदों में से जनपद पंचायत बंडा अंतर्गत 01 जनपद पंचायत सदस्य का पद, जनपद पंचायत देवरी अंतर्गत 01 सरपंच का पद तथा 14 पंचों के पद निर्विरोध रूप से भरे जा चुके हैं। शेष रहे 01 जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए जनपद पंचायत राहतगढ़ में 10 मतदान केंद्रों पर 29 दिसंबर 2025 को मतदान होगा, जिसमें 04 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।
इसी प्रकार जनपद पंचायत बीना की ग्राम पंचायत देवल में सरपंच पद के लिए 03 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं, जिसके लिए 03 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जाएगा। वहीं जनपद पंचायत खुरई की ग्राम पंचायत प्यासी में सरपंच पद के लिए 02 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 02 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न होगा।
उपरोक्तानुसार तीनों पदों के लिए मतगणना 2 जनवरी 2026 को प्रातः 8 बजे से संबंधित जनपद पंचायत मुख्यालयों पर की जाएगी। निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम एवं नियम-निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।