सागर- चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, काम करने निकला था लेकिन नहीं पहुंचा वापिस SAGAR TV NEWS
सागर के रहली थाना इलाके में घर से काम करने निकले चार बच्चों के पिता की डेड बॉडी संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गयी। जिसके बाद परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। साथ ही मर्डर करने के आरोप भी लगाए हैं। ये पूरी घटना रहली थाना अंतर्गत चांदपुर कस्बे की है। बताया गया की युवक अनिल अहिरवार युवक की बॉडी मिलने से क्षेत्र में तनाव फैल गया। परिजनों ने मर्डर की आशंका जताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।
सूचना मिलते ही रहली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को अपने कब्जे में लिया। वहीं सागर से आई FSL की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम ने मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य और अन्य संदिग्ध सैंपल इकट्ठे किए। मिली जानकारी के मुताबिक रहली पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।
फिलहाल रहली पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। जब परिजनों ने चांदपुर-देवरी रोड पर जाम लगाया तो जानकारी लगते ही तहसीलदार राजेश पांडे, नायब तहसीलदार अनिल कुमार अहिरवार मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाते हुए जाम खुलवाया