Sagar- राहतगढ़ रेलवे फाटक से विजय टॉकीज से अतिक्रमण हटने से यातायात को मिली राहत
सागर शहर के राहतगढ़ रेलवे फाटक से विजय टॉकीज में लंबे समय से चली आ रही यातायात अव्यवस्था को दूर करने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। शुक्रवार को रेलवे फाटक से लेकर विजय टॉकीज तक अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रही।
सुबह से शुरू हुई इस मुहिम के चलते मुख्य मार्ग पर पसरे अवैध कब्जों को हटाया गया, जिससे आम नागरिकों और वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली। बताया जा रहा है कि राहतगढ़ रेलवे फाटक से विजय टॉकीज मार्ग शहर का सबसे व्यस्त इलाका है। यहां ठेले, गुमटियां, अस्थायी दुकानों और अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी। रेलवे फाटक बंद होने के दौरान स्थिति और भी गंभीर हो जाती थी। नागरिकों की लगातार शिकायतों के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया।
कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को डायवर्ट कर सुचारू रूप से संचालित किया, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो। नगर निगम की टीम ने जेसीबी और अन्य संसाधनों की मदद से सड़क किनारे किए गए अवैध निर्माण और कब्जों को हटाया। कई अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके थे, बावजूद इसके कब्जे नहीं हटाने पर सख्त कार्रवाई की गई।
प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल एक दिन तक सीमित नहीं रहेगा। शहर में जहां-जहां अतिक्रमण के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है, वहां चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने दुकानदारों और ठेले वालों से अपील की है कि वे निर्धारित स्थानों पर ही अपना व्यवसाय करें, ताकि शहर की व्यवस्था बनी रहे।
कार्रवाई के दौरान कुछ समय के लिए हल्की नोकझोंक की स्थिति भी बनी, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया। अतिक्रमण हटने के बाद सड़क चौड़ी दिखाई दी और वाहनों की आवाजाही पहले से अधिक सुगम हो गई। बहरहाल, राहतगढ़ रेलवे फाटक से विजय टॉकीज तक की गई इस कार्रवाई से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है। अब देखना होगा कि प्रशासन भविष्य में भी अतिक्रमण दोबारा न हो, इसके लिए कितनी सख्ती से निगरानी करता है।