ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार थे 12 लोग और फिर पलटी, महिला की मौत, आधा दर्जन लोग पहुंचे अस्पताल
एमपी के कटनी जिले में एक बार फिर रफ्तार और लापरवाही ने जान ले ली। विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चोरी रोड पर बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला की मौके पर ही जान चली गई, जबकि 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मैहर जिले के ग्राम मनटुलवा निवासी एक ही परिवार के करीब 12 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर चौक समारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चोरी चोरा के पास पहुंची, सड़क पर मौजूद ढलान के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉली पलट गई।
हादसा इतना अचानक था कि ट्रॉली में सवार लोग संभल भी नहीं पाए और कई लोग उसके नीचे दब गए। चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही विजयराघवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को कटनी जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य घायलों का उपचार जारी है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और ढलान पर संतुलन बिगड़ने से हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है। यह हादसा एक बार फिर ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे असुरक्षित वाहनों में सवारी ढोने की गंभीर समस्या को उजागर करता है। फिलहाल मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।