सागर- बीना में कैलाश विजयवर्गीय करेंगे क्रिकेट महाकुंभ का आग़ाज़ 24 दिसंबर को |SAGAR TV NEWS|
सागर जिले के बीना शहर एक बार फिर क्रिकेट के रंग में रंगने जा रहा है। नए बस स्टैंड के सामने स्थित खाली मैदान में 24 दिसंबर से स्वर्गीय राकेश सिरोठिया स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। स्वर्गीय राकेश सिरोठिया स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट बीना ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुका है। हर वर्ष इस टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों की जानी-मानी और मजबूत क्रिकेट टीमें हिस्सा लेती हैं, जिससे प्रतियोगिता का स्तर काफी ऊंचा रहता है।
इस संबंध में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट बीते कई वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है और हर साल इसका कद और भव्यता बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवा खिलाड़ियों को मंच देने का सशक्त माध्यम बन चुका है। यहां उभरते हुए क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। गौरव सिरोठिया ने बताया कि इस वर्ष भी टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी और नामी टीमें हिस्सा लेंगी। मुकाबले बेहद रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक होने की उम्मीद है। आयोजन समिति द्वारा मैदान, पिच, दर्शक दीर्घा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं, ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों को किसी तरह की असुविधा न हो।
उन्होंने बताया कि स्वर्गीय राकेश सिरोठिया स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट लगभग 17 दिनों तक चलने की संभावना है, जिसमें प्रतिदिन कई मुकाबले खेले जाएंगे। बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद को देखते हुए सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आयोजकों का कहना है कि यह टूर्नामेंट खेल भावना, अनुशासन और भाईचारे का संदेश देता है। बीना शहर के लिए यह आयोजन गौरव का विषय है, जो खेल संस्कृति को मजबूत करने के साथ-साथ युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का कार्य कर रहा है।