सागर- चांदामऊ मामला बना हाई-प्रोफाइल मामला, डीआईजी-एसपी पहुंचे घटनास्थल, बढ़ा तनाव |SAGAR TV NEWS|
सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चांदामऊ में हुई दर्दनाक आगजनी की घटना ने अब तूल पकड़ लिया है। यह मामला अब केवल आगजनी तक सीमित नहीं रह गया, बल्कि हिंदू संगठनों के भीतर भी गहरी नाराजगी और तनातनी का कारण बन गया है। इसी बीच सोमवार को मामले की गंभीरता को देखते हुए सागर रेंज के डीआईजी और सागर पुलिस अधीक्षक स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का बारीकी से निरीक्षण किया। डीआईजी और एसपी जब घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां का मंजर देखकर कुछ देर तक स्तब्ध रह गए। अधिकारियों ने उस जले हुए कमरे का भी निरीक्षण किया, जहां घटना के वक्त तीनों मासूम बच्चे सो रहे थे। इसके साथ ही उस खिड़की की भी जांच की गई, जिसके बारे में पीड़ित युवती का कहना है कि उसने वहीं से विशेष समुदाय के युवक फहीम खान को भागते हुए देखा था। अधिकारियों की मौजूदगी में घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात रहा और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए।
गौरतलब है कि 4 दिसंबर को चांदामऊ गांव में यह भयावह आगजनी की घटना हुई थी। आग में झुलसने के बाद इलाज के दौरान दो मासूम बेटों की जान जा चुकी है, जबकि एक बेटी अब भी अस्पताल में जिंदगी और जान के बीच संघर्ष कर रही है। पीड़ित युवती ने होश में आने के बाद घर में आग लगाने का आरोप फहीम खान पर लगाया था, लेकिन करीब 20 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं होने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
हिंदू संगठनों का आरोप है कि यदि यह मामला किसी अन्य दृष्टिकोण से देखा जाता तो अब तक गिरफ्तारी हो चुकी होती। संगठनों का कहना है कि लव जिहाद जैसे गंभीर आरोपों को भी नजरअंदाज किया जा रहा है, जिससे लोगों का भरोसा प्रशासन पर कमजोर पड़ रहा है। डीआईजी और एसपी के दौरे के बाद ग्रामीणों और संगठनों को उम्मीद जगी है कि अब जांच में तेजी आएगी और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है।