गैस कैप्सूल टैंकर पलटा, देलाखारी रोड पर मचा हड़कंप, छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा टला
एमपी के छिंदवाड़ा जिले के तामिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रेनीखेड़ा के पास शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जबलपुर से आ रहा एक गैस कैप्सूल टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। यह हादसा देलाखारी रोड पर हुआ, जहां अचानक भारी वाहन के पलटते ही यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। गनीमत रही कि टैंकर में सवार ड्राइवर और कंडक्टर को इस हादसे में कोई गंभीर चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गैस से भरा कैप्सूल टैंक मोड़ पर संतुलन खो बैठा और सड़क के बीचों-बीच पलट गया। टैंकर के पलटते ही आसपास के लोगों में दहशत फैल गई, क्योंकि वाहन में गैस भरी होने की सूचना से किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई थी। देखते ही देखते देलाखारी रोड पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह जाम हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही माहूलझिर थाना प्रभारी रविंद्र पवार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। प्रधान आरक्षक जयप्रकाश इवनाती, आरक्षक अशोक गोंगे और आरक्षक राहुल राजपूत ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने सबसे पहले इलाके को सुरक्षित किया और लोगों को टैंकर के पास जाने से रोका।
साथ ही गैस रिसाव की आशंका को देखते हुए सावधानी बरती गई। पुलिस ने यातायात व्यवस्था को संभालते हुए वैकल्पिक मार्गों से वाहनों को निकाला, जिससे धीरे-धीरे जाम की स्थिति पर काबू पाया जा सका। वहीं, पलटे हुए टैंकर को हटाने के लिए रेनो मशीन की सहायता ली गई। कई घंटे की मशक्कत के बाद टैंकर को सीधा करने की प्रक्रिया शुरू की गई, ताकि सड़क को पूरी तरह यातायात के लिए खोला जा सके।
यह घटना शनिवार 21 दिसंबर की बताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि टैंकर से किसी प्रकार का गैस रिसाव नहीं हुआ, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए राहत की सांस ली कि समय रहते स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया।