देर रात जरूरतमंदों के बीच कंबल लेकर पहुंचे एसपी, भीषण ठंड में मानवता की मिसाल: |SAGAR TV NEWS|
इन दिनों उत्तर भारत समेत मध्य प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। रात के समय तापमान में भारी गिरावट से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है, जिनके पास ठंड से बचाव के पर्याप्त साधन नहीं हैं। ऐसे कठिन समय में एमपी के सागर संभाग की दमोह पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए जरूरतमंदों के लिए राहत का हाथ बढ़ाया। शुक्रवार देर रात दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी स्वयं पुलिस टीम के साथ दमोह रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां प्लेटफॉर्म और आसपास ठंड में ठिठुर रहे जरूरतमंद, बेसहारा और छोटे तबके के लोगों को कंबल वितरित किए गए। अचानक पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर लोगों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ दिखाई दी।
कंबल पाकर जरूरतमंदों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। कई लोगों ने कहा कि इस भीषण ठंड में यह कंबल उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा कि ठंड लगातार बढ़ रही है और ऐसे में जरूरतमंदों की मदद करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। एसपी ने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए न केवल रेलवे स्टेशन बल्कि शहर के अन्य इलाकों में भी जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी थाना प्रभारियों की गाड़ियों में कंबल रखे जाएं, ताकि गश्त के दौरान जहां भी कोई जरूरतमंद व्यक्ति दिखे, उसे तत्काल कंबल उपलब्ध कराया जा सके।
एसपी ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और पुलिस का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण परेशान न हो। पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था ही नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए भी प्रतिबद्ध है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत भदौरिया, सीएसपी हरिराम पांडे, कोतवाली टीआई मनीष कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। कड़ाके की ठंड में दमोह पुलिस की यह पहल न केवल राहत पहुंचाने वाली रही, बल्कि समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश भी बन गई—कि प्रशासन संवेदनशील है और हर जरूरतमंद के साथ खड़ा है।