Sagar - ऑटो खरीदने वाली महिला की खुली किस्मत लकी ड्रा में जीती 90000 की स्कूटी,
सागर में 2 महीने पहले ऑटो खरीदने वाली एक महिला की किस्मत चमक गई है उन्हें लकी ड्रा ऑफर में 90000 की इलेक्ट्रिक स्कूटी तोहफे के रूप में मिली है, इसके अलावा लकी ड्रा में फ्रिज वाशिंग मशीन कूलर मिक्सर ग्राइंडर, सूटकेस और डिनर सेट जैसे 15 उपहार शामिल थे
बता दें कि सागर शहर के खुरई रोड पर स्थित धामेचा मोटर्स में नवरात्रि से लेकर दिवाली तक धमाका लकी ड्रा ऑफर चलाया गया था इस दौरान अलग-अलग तरह के ऑटो खरीदने वाले ग्राहकों के लिए कूपन दिए गए थे इन्हीं कूपन को 18 दिसंबर गुरुवार के दिन एक लकी ड्रा बॉक्स में डाला गया और फिर छोटे छोटे बच्चों से यह कूपन निकलवाए गए थे बच्चों के द्वारा जो एक कूपन निकला जाता था उसके लिए यह गिफ्ट दिए गए,
लकी ड्रा में स्कूटी विजेता बनी कुसुम लोधी नरयावली के बडोरा गांव की रहने वाली है वह अपने छोटे बच्चों के साथ इस लकी ड्रा में शामिल होने के लिए धामेचा मोटर्स पहुंची थी उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर धनतेरस के दिन करीब 3 लाख की कीमत से सीएनजी ऑटो खरीदा था माता लक्ष्मी की कृपा से आज हम स्कूटी भी जीत गए,
कुसुम लोधी के अलावा शशांक बजाज वाशिंग मशीन धर्मेंद्र यादव कूलर और यशवंत पटेल फ्रिज जीते हैं
धामेचा मोटर्स के आर्यन धामेचा ने बताया कि उनके शोरूम पर ग्राहकों के लिए हर समय अलग-अलग तरह के ऑफर चलते रहते हैं जिसमें अभी ऑटो खरीदने वालों को 10000 की सीएनजी गैस फ्री के कूपन दिए जा रहे हैं, तो इसके पहले फोटो खरीदने पर 25000 का डिस्काउंट दिया जा रहा था