Sagar - पटवारी और विधायक में आर पार की लड़ाई, पटेरिया की समर्थन में सैकड़ो लोग सड़कों पर
सागर जिले में पटवारी और भाजपा विधायक के बीच आर पार की लड़ाई शुरू हो गई है देवरी से विधायक बृज बिहारी पटेरिया के समर्थकों का सागर में शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला सैकड़ो की काफिला से पहुंचे लोगों ने पटवारी को बर्खास्त करने की मांग की है, इसके साथ ही उसे पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई विधायक की समर्थन में आए लोगों ने बताया कि
पटवारी दुर्गेश आठ्या की वजह से सैकड़ो किसान त्रस्त है इनके द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है पटवारी के ऑडियो वायरल है पेमेंट देने के स्क्रीनशॉट है और जब विधायक ने समझाइश दी तो उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगी ऐसा हम लोगों ने पहली बार देखा है इसलिए अब कैसे पटवारी को नौकरी में नहीं रहना चाहिए जो प्रशासन की छवि को धूमिल कर रहे,
बता दे की देवरी विधानसभा से करीब 300 फोर व्हीलर गाड़ियों का काफिला पहुंचा था जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता और विधायक की समर्थक मौजूद थे जो वात्सल्य स्कूल के सामने वाले ग्राउंड में एकत्रित हुए और यहां से रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट के गेट नंबर 2 तक पहुंचे यहां पर पुलिस के द्वारा सुरक्षा के हिसाब से इंतजाम किए गए थे यहीं पर अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया हैं,
3 दिन पहले पटवारी ने अभी विधायक पर मारपीट करने के आरोप लगाए थे और इसको लेकर सड़कों पर उतरे थे fir दर्ज करने की मांग की