सागर-गढ़ाकोटा में कमिश्नर का औचक दौरा, एसआईआर की प्रगति परखी, मतदान केंद्रों का किया गहन निरीक्षण
सागर जिले के गढ़ाकोटा में शनिवार दोपहर प्रशासनिक गतिविधियां उस वक्त तेज हो गईं, जब कमिश्नर अनिल सुचारी अचानक निरीक्षण दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आगामी चुनावी प्रक्रिया को लेकर मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। कमिश्नर के साथ तहसीलदार महेश दुबे, राजस्व विभाग के अधिकारी, बीएलओ एवं नगर पालिका सीएमओ भी मौजूद रहे।
कमिश्नर अनिल सुचारी ने सबसे पहले शहर और ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बूथों की भौतिक स्थिति, मूलभूत सुविधाओं, रैंप, प्रकाश व्यवस्था और मतदाताओं की सुविधा से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी मतदान केंद्र पर अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए और दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को विशेष सुविधा दी जाए।
इसके बाद सागर रोड स्थित गढ़ाकोटा रेस्टहाउस में बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कमिश्नर ने एसआईआर के तहत मतदाता सूची के सत्यापन, नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन की प्रक्रिया की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का भौतिक सत्यापन या दस्तावेजों का मिलान नहीं हो पा रहा है, उनसे बार-बार संपर्क कर दस्तावेजों की जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे।
कमिश्नर ने बीएलओ को निर्देश दिए कि फील्ड में जाकर घर-घर संपर्क बढ़ाएं और मतदाता सूची को त्रुटिरहित और पारदर्शी बनाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में तहसीलदार महेश दुबे ने बताया कि कमिश्नर महोदय द्वारा मतदान केंद्रों की जांच के साथ-साथ गणना पत्रों और मतदाता विवरण का मिलान किया गया है। जिन मामलों में विसंगतियां सामने आई हैं, उन्हें प्राथमिकता से सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासनिक हलकों में कमिश्नर के इस दौरे को चुनावी तैयारियों को लेकर सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि मतदाता सूची की शुद्धता और निष्पक्ष चुनाव प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।