Sagar-पंतनगर वार्ड में शासकीय ज़मीन से हटाया गया अवैध अतिक्रमण, कमिश्नर के आदेश पर चला बुलडोज़र
सागर शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री के स्पष्ट निर्देशों के बाद आज 13 दिसंबर 2025 को नगर निगम के अतिक्रमण दल ने पंतनगर वार्ड स्थित गोलाकुआ क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। शासकीय भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
सागर नगर निगम प्रशासन को लंबे समय से पंतनगर वार्ड के गोलाकुआ क्षेत्र में शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायतें मिल रही थीं। जांच के बाद अतिक्रमण की पुष्टि होने पर कमिश्नर के निर्देश पर आज अतिक्रमण दल मौके पर पहुंचा। कार्रवाई के दौरान सहायक अतिक्रमण अधिकारी, संबंधित उपयंत्री और अतिक्रमण प्रभारी मौके पर मौजूद रहे। पूरी कार्रवाई नियमानुसार और प्रशासनिक निगरानी में की गई।
जेसीबी मशीन की मदद से अवैध निर्माण को हटाया गया, जिससे शासकीय भूमि को पुनः मुक्त कराया जा सका। कार्रवाई के दौरान कुछ देर के लिए क्षेत्र में हलचल जरूर रही, लेकिन पुलिस और नगर निगम अमले की मौजूदगी के चलते स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही। प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसी के साथ अतिक्रमण दल ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण की दिशा में भी प्रयास किए। अधिकारियों ने बताया कि जन शिकायतों का समयबद्ध समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि शहर के अन्य इलाकों में भी शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमणों की सूची तैयार की जा रही है। आने वाले दिनों में इसी तरह की और भी कार्रवाइयां देखने को मिल सकती हैं।
पंतनगर वार्ड में हुई यह कार्रवाई न सिर्फ अवैध कब्जाधारियों के लिए चेतावनी है, बल्कि आम जनता के लिए भी संदेश है कि सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। शहर में कानून व्यवस्था और सुव्यवस्थित विकास के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।