Sagar -आरक्षक राजीव चौहान को किया एयर लिफ्ट, पहली बार सागर पहुंची है एयरएम्बुलेंस
सागर में नेशनल हाईवे 44 पर हुए हादसे के बाद हर किसी की रूह कांप उठी, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पुलिस आरक्षक राजीव चौहान के इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया है एयर एम्बुलेंस ढाना हवाई पट्टी पर उतरी थी जहां प्रशासन की मौजूदगी में उनके लिए दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के लिए रवाना किया गया है,
सागर जिले में यह पहली बार है जब किसी को एयर एंबुलेंस से एयरलिफ्ट किया गया जब एयरलिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही थी इस दौरान जिले के कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल सहित पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थे,
बता दें कि यह हादसा सागर जिले के माल्थोन और बांदरी के बीच नेशनल हाईवे पर हुआ है, जहां पुलिसकर्मी बालाघाट में अपनी ड्यूटी करने के बाद गृह नगर मुरैना लौट रहे थे, जहां उनकी बहन को कंटेनर में सामने से टक्कर मार दी इसमें चार पुलिसकर्मी प्रधुमन दीक्षित, अमन कौरव और चालक परमलाल तोमर चौथे मृतक डॉग मास्टर विनोद शर्मा भिंड के निवासी थे। मुरैना के ही राजीव चौहान को एयरलिफ्ट किया गया है
मृतक पुलिस कर्मियों की डेड बॉडी को माल्थोन भोजपुरी में रखा गया उनके परिजन आने के बाद पंचनामा करने की कार्रवाई शुरू की गई है पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर मुरैना भेजने की तैयारी की जारही है