सागर -कृषि मंडी में बंपर आवक मक्का में आई तेजी, जाने क्या रहे आज के भाव |SAGAR TV NEWS|
सागर कृषि उपज मंडी में मंगलवार को मक्का लेकर पहुंचे किसानों के लिए कुछ राहत मिली, क्योंकि कई दिनों के बाद इस सीजन मक्का का भाव 18 सो रुपए प्रति क्विंटल मिला सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को मक्का के दाम में 120 रुपए की तेजी देखने को मिली है हालांकि किसानों को उम्मीद है कि उनका अनाज कम से कम 2000 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाए या सरकार कुछ ऐसा बंदोबस्त करें जिससे इसकी वाजिब दाम मिल सके
सोयाबीन की न्यूनतम भाव में 1100 रुपए की बड़ी गिरावट और अधिकतम भाव में₹30 की कमी आई है
सागर कृषि उपज मंडी में मंगलवार को 26000 क्विंटल अनाज की खरीदी हुई सुबह से सर्वर डाउन होने की वजह से डाक नहीं हो सकी थी जिसकी वजह से सोमवार को अपनी उपज लेकर आए किसानों कि मंगलवार को देर रात तक इंतजार करना पड़ेगा ,मंडी भाव की बात करें तो मंगलवार को मक्का का न्यूनतम भाव 700 मॉडल भाव 1625 और अधिकतम भाव 1800 रुपया प्रति क्विंटल रहा
गेहूं का न्यूनतम भाव 2300 अधिकतम भाव 2590 सरसों का न्यूनतम भाव 4400 और अधिकतम भाव 6185 रुपए रहा उड़द का न्यूनतम भाव 5700 अधिकतम भाव 5800 रहा तेवड़ा का न्यूनतम भाव 2200 अधिकतम भाव 2880 चना का न्यूनतम भाव 4025 अधिकतम भाव 5190 सोयाबीन का न्यूनतम भाव 2500 मॉडल भाव 4225 और अधिकतम भाव 4405 बटरी का न्यूनतम भाव 2630 अधिकतम 4475 रहा मटर का न्यूनतम भाव 2140 और अधिकतम भाव 3305 रुपए रहा, बुधवार को मंडी बंद रहेगी अब गुरुवार को खरीदी की जाएगी