सागर- पुण्यतिथि पर भावुक हुआ सागर, मां का हुआ सम्मान ,शहीद आशुतोष पांडे को नमन |SAGAR TV NEWS|
सागर में भावनाओं से भरा एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला, जब शहीद आशुतोष पांडे की पुण्यतिथि पर शहरवासियों ने भारत माता चौक पर एकत्र होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मोमबत्तियां जलाई गईं, वंदे मातरम का गायन हुआ और शहीद की माता जी का सम्मान कर उनके बलिदान को नमन किया गया। मकरोनिया चौराहा स्थित भारत माता चौक आज देशभक्ति और भावुकता से सराबोर था। 2016 में भारतीय नौसेना में मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर पदस्थ रहे नौसैनिक शहीद आशुतोष पांडे, जंगी जहाज INS वेटवा पर ड्यूटी के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। 5 दिसंबर 2016 को हुए इस हादसे में उन्होंने वीरगति प्राप्त की थी। 7 दिसंबर को उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार मकरोनिया श्मशान घाट में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया था। तब से हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
आज के कार्यक्रम में शहीद की माता श्रीमती अर्चना पांडे, भाई अखिलेश पांडे सहित परिजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक अपर लोक अभियोजक दीपक पौराणिक ने बताया कि शहीद आशुतोष की यादें आज भी शहर के दिल में अमिट हैं और उनकी शहादत हर युवा के लिए प्रेरणा है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष जितेंद्र राजपूत, शासकीय अधिवक्ता रामबाबू रावत, एसआई राजेश शर्मा, समाजसेवी चंद्र प्रकाश शुक्ला, वंदना तोमर, शिवसेना के विकास यादव सहित कई सम्मानित नागरिकों ने उपस्थित होकर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके बाद मोमबत्तियां जलाकर शहीद को सामूहिक श्रद्धांजलि दी गई। शहीद की माता जी श्रीमती अर्चना पांडे और शहीद कालीचरण तिवारी के परिजनों का भी शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया। परिजनों ने नगर पालिका अध्यक्ष से शहीद आशुतोष पांडे के नाम पर सड़क का नामकरण करने की मांग रखी, जिस पर अध्यक्ष ने सहमति जताते हुए जल्द ही प्रस्ताव लागू करने की बात कही। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के साथ किया गया।