कलेक्टर के आदेश पर चला बड़ा बुलडोज़र अभियान, फाटक से थाना तक उड़ा अतिक्रमण, जौरा में बड़ा एक्शन!
एमपी के मुरैना जिले की जौरा तहसील में अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन जारी है। कलेक्टर के निर्देश पर जौरा में स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हटाने की मुहिम तेज हो गई है। स्थानीय प्रशासन, नगरीय निकाय और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आज जौरा रेलवे फाटक से लेकर नवीन थाना परिसर तक बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई।सुबह से शुरू हुआ यह अभियान कई घंटों तक चला, जिसमें मुख्य मार्ग से लगे अवैध कब्जे, अस्थायी दुकानें, सड़क किनारे बनाए गए प्लेटफॉर्म और फुटपाथों पर फैले अतिक्रमण को हटाया गया। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई एक दिन की नहीं, बल्कि रोजाना चलने वाला विशेष अभियान है, जिसका उद्देश्य शहर को ट्रैफिक जाम, अव्यवस्था और अवैध कब्जों से मुक्त करना है।
अभियान के दौरान नगर पालिका का अमला जेसीबी मशीनों के साथ मोर्चे पर दिखाई दिया, जबकि पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण में सक्रिय रहा। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से लाउडस्पीकर के माध्यम से अतिक्रमणकारियों को बार-बार चेतावनी दी गई थी कि वे स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें, लेकिन चेतावनी के बावजूद कब्जे नहीं हटाए गए, जिसके बाद सख्त कार्रवाई की गई। एसडीएम जौरा शुभम शर्मा ने बताया— “कलेक्टर के आदेश पर क्षेत्र में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। मुख्य बाजार और मार्गों से सभी तरह के अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। यह अभियान प्रतिदिन चलेगा और कोई भी व्यक्ति सड़क पर कब्जा कर शहर की व्यवस्था बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
वहीं एसडीओपी नितिन बघेल ने कहा— “पुलिस पूरे अभियान में प्रशासन का सहयोग कर रही है। किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। हमारी प्राथमिकता है कि अभियान शांतिपूर्ण और प्रभावी तरीके से पूरा हो।” जौरा में चल रही यह कड़ी कार्रवाई स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।