सागर-नन्हे-मुन्नों की प्रस्तुतियों ने जीता दिल,वात्सल्य स्कूल का वार्षिक उत्सव जगमगाया !
सागर में वात्सल्य स्कूल में प्राइमरी वर्ग का वार्षिक उत्सव गुरुवार को उत्साह, उमंग और रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर सुबह से ही बच्चों की मुस्कान, अभिभावकों के उत्साह और संगीत की धुनों से खिल उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मनीषा जाट (IDES), CEO छावनी परिषद द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य अलका श्रीवास्तव, डायरेक्टर सुध्वंशु श्रीवास्तव, प्रबंधन के करणबहादुर श्रीवास्तव, साक्षी श्रीवास्तव और उप प्राचार्य ममतेश शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता और रचनात्मकता को भी विकसित करते हैं। उन्होंने बच्चों के प्रयासों और शिक्षकों की मेहनत की सराहना की।
कार्यक्रम में हेडमिस्ट्रेस कुलविंदर भाटिया ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए स्कूल की उपलब्धियों और पूरे वर्ष के शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का विस्तार से उल्लेख किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद मंच पर रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने लोकनृत्य, देशभक्ति गीतों और भक्ति प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। नन्हे-मुन्नों के समूह नृत्य, हास्य नाटक और विविध थीम आधारित कार्यक्रमों ने सभागार में मौजूद सभी अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
स्कूल गीत पर बच्चों की सामूहिक प्रस्तुति ने माहौल में और चार चांद लगा दिए। पूरे कार्यक्रम के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही और अभिभावकों ने मोबाइल कैमरों में इन क्षणों को कैद किया। अंत में हेडमिस्ट्रेस ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों की सफलता में अभिभावकों और शिक्षकों दोनों का महत्वपूर्ण योगदान है। वार्षिक उत्सव ने बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया और पूरे स्कूल परिसर में आनंद, उत्साह और उल्लास की लहर छा गई।