Triple Mur-der जमीन कहासुनी में एक ही परिवार के 3 सगे भाइयों की हत्या, 5 लोग पहुंचे अस्पताल
दोपहर एक ऐसा खूनी संघर्ष हुआ जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। जमीन पर कब्जे के विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठियाँ, डंडे और कुल्हाड़ियाँ चलने लगीं। इस हिंसा में एक ही परिवार के तीन सगे भाइयों की बेरहमी से पीट-पीटकर मर्डर कर दिया गया। सभी की मौके पर ही जान चली गई। मृतकों की पहचान चतुर्भुज लोधी, बलराम लोधी और परमलाल लोधी के रूप में हुई है। वहीं इस हमले में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें महिलाएँ और एक मासूम बच्ची भी शामिल है। घायल मुन्नी देवी, रेखा लोधी और आठ वर्षीया स्नेहा समेत अन्य को एमपी के सागर संभाग के टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र के सिमरा खुर्द गांव में रविवार दोपहर में जतारा स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद टीकमगढ़ जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
परिवार के लोगों का आरोप है कि गांव के ही पहलवान लोधी के साथ जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। रविवार दोपहर पहलवान लोधी अपने 10–15 साथियों के साथ विवादित खेत में जुताई करने पहुंचा। जब मृतक भाइयों ने इसका विरोध किया, तो आरोपी पक्ष भड़क गया और लाठी-कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया। हमला इतना तीव्र था कि तीनों भाइयों की मौके पर ही जान चली गई। घटना की खबर मिलते ही जतारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा।
जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पुलिस ने मुख्य आरोपी पहलवान लोधी सहित सात लोगों को हिरासत में ले लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मृतक के भाई लक्ष्मण प्रसाद लोधी का कहना है कि जमीन को लेकर केस वो पहले ही तहसील और एसडीएम कोर्ट में जीत चुके हैं, और मामला उच्च न्यायालय में लंबित है। इसके बावजूद आरोपी पक्ष ने जबरन जुताई करने की कोशिश की और विरोध पर उनके भाइयों का मर्डर कर दिया गया।