Sagar -प्रेमी के साथ भागी बेटी, और फिर 3 महीने बाद मौत, पिता ने एड्रेस दिया फिर भी पुलिस..
सागर में एक लड़की का जिस दिन 18 वा जन्मदिन मनाया, वह उसी दिन अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई, परिजन उसकी दिन रात तलाश में जुटे रहे, जब वह थक हार गए तो एक डाकिया उनके घर पर पार्सल लेकर पहुंचा जिसमें उनकी बेटी के नाम की चेक बुक थी लेकिन इस चेक बुक के साथ इसे अलॉट करने वाले का मोबाइल नंबर और उसका पता भी था निराशा से टूट चुके मां-बाप के लिए फिर उम्मीद की नई किरण जगी वह इस नंबर को लेकर दौड़ी दौड़ी थाने पहुंच गए और पुलिस से अपनी बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई पिछले 3 महीने से पुलिस ने कुछ नहीं किया था सो फिर भी कुछ नहीं किया और अब एक हफ्ते बात पिता के मोबाइल पर एक अननोन नंबर से फोन आया जिसमें सीधा कहा कि आपकी बेटी की मृत्यु हो गई है जब उन्होंने कारण पूछा कि वह कौन बोल रहा है कहां से बोल रहा है कैसे बेटी की मृत्यु हुई है तो उसने कुछ नहीं कहा फोन कट कर दिया लड़की के पिता ने अलग-अलग नंबरों से फोन लगाए लेकिन उसने सभी ब्लैकलिस्टेड कर दिए,
दरअसल यह मामला जिले के बहेरिया थाना से 5 किलोमीटर दूर बड़कुआ गांव का है, जहां 27 अगस्त 2025 को पार्वती आदिवासी 18 साल की हुई थी इस दिन परिवार के लोगों ने उसका बड़े ही उत्साह के साथ जन्मदिन मनाया था माता पिता रिश्तेदार के यहां 13वी कार्यक्रम में गए हुए थे, घर में बड़ा भाई और चचेरी बहन थी लेकिन यह रात में सोती रह गई और पार्वती गायब हो गई पिता धन प्रसाद ने थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पाई करीब ढाई महीने बाद पोस्टमैन डाक लेकर धन प्रसाद के घर पहुंचा, जब उन्होंने पार्सल को खोल कर देखा तो उसमें बैंक की चेक बुक थी इसमें एक नंबर था जो अनिल राठौड़ के नाम से था और पता शाजापुर का था लेकिन यह अकाउंट बेटी के नाम का था,
पिता ने फोन लगाया तो उसने बात नहीं की दौड़े दौड़े थाना पहुंचे, लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ, अब 22 नवंबर को एक फोन आया जिसमें धन प्रसाद से कहा गया कि उनकी बेटी की मृत्यु हो गई है यह सुनते ही उनके पैरों तले से जमीन के साथ गई अब परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर घटना की जांच करने की मांग की धन प्रसाद का कहना है उनकी बेटी की मृत्यु कैसे हुई किसने उसे मार डाला और जो भाग ले गए थे वह कौन है पुलिस इसकी जांच करें जिन पुलिस वालों ने थाने में लापरवाही की है उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए