सागर में सड़क पर सरेआम हत्या! 20 हमलावरों ने युवक के साथ कर दी बड़ी अनहोनी |SAGAR TV NEWS|
सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, लाजपतपुरा में एक हिस्ट्रीशीटर को डंडों से पीट-पीटकर मारडाला, शुक्रवार को घटना का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है, जिसमें आरोपी डंडों से बदमाश को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। घटना 25 नवंबर की रात की है। वीडियो सामने आते ही पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, 25 नवंबर की रात 40 वर्षीय सुशील चौबे निवासी बाहुवली कॉलोनी रास्ते के समय लाजपतपुर क्षेत्र में गली से जा रहा था। जहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद में कुछ लोगों ने उसके साथ डंडों से जमकर मारपीट की। मारपीट में आई चोटों से वह गंभीर घायल हुआ। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 27 नवंबर को उसकी मौत हो गई।
एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि सुशील चौबे के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। घटना के बाद इलाज के दौरान उसकी जान चली गई, पोस्टमॉर्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। सुशील चौबे कोतवाली और गोपालगंज थाने का निगरानी बदमाश था। उसके खिलाफ पूर्व से पैसे छीनना, मारपीट करने जैसे करीब दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।