लड़के-लड़कियों कुछ घंटों के लिए रुके थे किराए मकान में,पुलिस की दबिश, जोड़ों, मालिक को मुर्गा बनाकर?
एमपी के छिंदवाड़ा जिले के चंदनगांव में पुलिस ने अनैतिक गतिविधियों के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो जोड़ों और मकान मालिक को हिरासत में लिया है। शहर में लंबे समय से चर्चा में रहे इस मकान को लेकर पड़ोसियों की शिकायतें लगातार बढ़ रही थीं, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आज दोपहर अचानक दबिश दी।
सूत्रों के मुताबिक, चंदनगांव स्थित तीन मंजिला इमारत को मकान मालिक अनिल द्विवेदी ने अवैध किराये के ठिकाने में बदल रखा था। मकान में करीब 20 कमरे बनाए गए थे, जिन्हें वह लड़के-लड़कियों को कुछ घंटों के लिए ऊंची रकम लेकर किराए पर देता था। आसपास के लोगों ने बताया कि मकान में रोजाना संदिग्ध आवाजाही बनी रहती थी और रात में कई बार उत्पात जैसी स्थिति भी बनती थी।
पुलिस जब मकान में पहुंची तो दो अलग-अलग कमरों से दो लड़के और दो लड़कियाँ आपत्तिजनक हालत में मिले। सभी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद पुलिस ने मकान मालिक अनिल द्विवेदी को भी पकड़ा, जो लंबे समय से इस अनैतिक धंधे को बढ़ावा दे रहा था।
कोतवाली थाना प्रभारी टीआई आशीष कुमार धुर्वे ने बताया कि आरोपी मकान मालिक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। वहीं, पुलिस ने इलाके में गलत संदेश न जाए और ऐसे अपराधियों को सख्त चेतावनी मिले, इसके लिए सभी आरोपियों को मुर्गा बनाकर पिटाई भी की गई। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई उन लोगों के लिए सीधा संदेश है, जो रिहायशी इलाकों को अपराध का अड्डा बनाने की कोशिश करते हैं।
पुलिस ने मकान मालिक और पकड़े गए दोनों जोड़ों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इलाके में इस कार्रवाई के बाद लोगों में राहत का माहौल है और स्थानीय निवासियों ने पुलिस के कदम की सराहना की है।