सागर- ब्राह्मण समाज ने सड़क पर बैठकर चक्का जाम और किया पुतला दहन, IAS संतोष वर्मा के बयान में
मध्य प्रदेश के सागर में उस समय माहौल गर्मा गया, जब IAS संतोष वर्मा के अमर्यादित बयान के विरोध में ब्राह्मण समाज खुलकर सड़कों पर उतर आया। रविवार को सिविल लाइन चौराहे पर बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों ने IAS संतोष वर्मा का पुतला दहन किया और कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। भीड़ का आक्रोश इतना अधिक था कि पुतला दहन के बाद सभी सदस्य सिविल लाइन थाना पहुंचे, ताकि वे अपने विरोध का ज्ञापन थाने में सौंप सकें। लेकिन यहां स्थिति और बिगड़ गई। समाज के लोगों का आरोप है कि वे काफी देर तक आवेदन देने का इंतजार करते रहे, किंतु थाना प्रभारी सहित कोई भी अधिकारी आवेदन लेने के लिए बाहर नहीं आया।
अधिकारियों की इस चुप्पी और अनदेखी ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन को आक्रोश में बदल दिया। इसके बाद ब्राह्मण समाज के लोग सड़क पर ही बैठ गए और सिविल लाइन चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। देखते ही देखते यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और लंबा जाम लग गया। इस दौरान “IAS संतोष वर्मा पर कार्रवाई करो” और “ब्राह्मण समाज का अपमान बर्दाश्त नहीं” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने पूरे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उनका स्पष्ट कहना है कि जब तक IAS संतोष वर्मा पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, विरोध लगातार जारी रहेगा। इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया। सड़क जाम हटाने और हालात काबू में करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाया गया। हालांकि देर तक चले विरोध के बाद भी आवेदन लेने को लेकर कोई स्पष्टता सामने नहीं आई। ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही सरकार और प्रशासन ने इस मामले में सख्त कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।