ज़हरीला कोबरा मिला! विशेषज्ञ ने जोखिम उठाकर बचाया, गंभीर हालत में जबलपुर रेफर |SAGAR TV NEWS|
कटनी शहर में मंगलवार को एक रोमांचक और चिंताजनक घटना सामने आई। दुबे कॉलोनी स्थित आदियोगी मंदिर परिसर में दो दिनों से एक पांच फीट लंबा ज़हरीला कोबरा घायल अवस्था में पड़ा था। लगातार लोगों की नजर पड़ने पर इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। कोबरा के असामान्य रूप से वहीं पड़े रहने से लोगों ने तुरंत सर्प विशेषज्ञ अमित श्रीवास को सूचना दी। सूचना मिलते ही सर्प विशेषज्ञ अमित श्रीवास मौके पर पहुंचे और बिना किसी देरी के घायल कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू किया। इस दौरान आसपास बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। अमित ने कोबरा को पकड़कर तुरंत वन विभाग को सूचित किया और उसे सुरक्षित कंटेनर में रखा।
वन विभाग की टीम घायल कोबरा को कटनी पशु चिकित्सालय लेकर गई, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। जांच में सामने आया कि कोबरा के सिर पर गहरी चोट, एक दांत टूटा, और एक आँख भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। डॉक्टरों का अनुमान है कि यह चोट किसी वाहन से कुचलने के कारण लगी होगी। चोट की गंभीरता को देखते हुए पशु चिकित्सालय के डॉक्टरों ने इसे उन्नत उपचार के लिए जबलपुर स्थित विशेष वन्यजीव चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया।
वन विभाग के डीएफओ गौरव शर्मा ने बताया कि सबसे पहले यह पता लगाया जाएगा कि कोबरा इस हालत में कैसे पहुंचा। फिलहाल उसे सुरक्षित रखा गया है और आगे की स्थिति की मॉनिटरिंग की जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सर्प विशेषज्ञ अमित श्रीवास की त्वरित कार्रवाई और पेशेवर रेस्क्यू की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।