200 विद्यार्थियों की हुंकार, डॉ. हरिसिंह गौर को मिले भारत रत्न! |SAGAR TV NEWS|
सागर में चल रहे पाँच दिवसीय सागर गौरव उत्सव के अंतर्गत आज एक ऐसा कार्यक्रम हुआ, जिसने न सिर्फ शहर का ध्यान खींचा बल्कि पूरे प्रदेश में एक मजबूत संदेश दिया — डॉ. सर हरिसिंह गौर को मिले भारत रत्न। निजी कॉलेज ने आयोजित की इस प्रेरणादायी आयोजन में 200 से अधिक विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज परिसर से वाहन रैली के साथ हुई। इसके बाद चकराघाट से तीन बत्ती तक विद्यार्थियों ने पैदल रैली निकालकर स्वच्छता, शिक्षा और भारत रत्न की मांग को लेकर प्रभावशाली नारे लगाए। युवाओं की इस जनजागरूकता पहल ने राहगीरों और शहरवासियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
रैली के बाद विद्यार्थियों ने डॉ. हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर वैदिक मंत्रोच्चारण, स्वस्तिवाचन और माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान महापौर, युवा समाजसेवी, प्राचार्या, संस्कृत विद्यालय प्राचार्य सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और कर्मचारी मौजूद रहे। स्वच्छ भारत अभियान सागर के ब्रांड एंबेसडर महेश तिवारी ने पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन किया। प्रतिमा स्थल पर संबोधित करते हुए CAO कुलदीप तिवारी ने कहा यह आयोजन युवाओं के चरित्र निर्माण और राष्ट्रप्रेम का माध्यम है। डॉ. गौर जैसे महान शिक्षाविद् को भारत रत्न मिलना इतिहास का सम्मान होगा।
वहीं युवा समाजसेवी रिशांक तिवारी ने कहा— डॉ. गौर की शिक्षा की ज्योति पूरे मध्य भारत का भविष्य उज्ज्वल करती है। उन्हें भारत रत्न मिलना हमारी ज़िम्मेदारी है। महापौर संगीता तिवारी के नेतृत्व में विद्यार्थियों और स्टाफ ने स्वच्छता की शपथ ली और भारत रत्न सम्मान की मांग को दोहराया। इसके बाद कटरा क्षेत्र में वास्तविक स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें ट्रैफिक नियंत्रित रहा, प्लास्टिक का उपयोग शून्य रहा और किसी भी प्रकार का कचरा नहीं फैलाया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान प्रबंधन ने नागरिकों और विद्यार्थियों से आग्रह किया कि स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी को जीवन का हिस्सा बनाएं।