Sagar- राशन ले रहे राशन लखपतियों के काटे जायँगे नाम, हजारों लोगों को नोटिस जारी |SAGAR TV NEWS|
मुफ्त में मिलने वाले राशन को लेने वालों में करोड़पति परिवार के साथ सरकारी नौकरी करने वाले लोग भी शामिल हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खाद्यान्न वितरण में प्रदेश के 55 जिलों में सबसे ज्यादा मुफ्त राशन सागर जिले में वितरित हो रहा है।
यहाँ पर 4 लाख 81 हजार 455 परिवारों को मुफ्त राशन वितरित हो रहा है, जिनके सदस्यों की संख्या 18 लाख 73 हजार 760 है। इस हिसाब से जिले की कुल आबादी में से करीब 67 प्रतिशत लोग मुफ्त राशन ले रहे हैं। खाद्य विभाग ने भी मुफ्त राशन लेने वाले लखपति गरीबों की सूची तैयार की है
सागर जिले में 4475 परिवारों को नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस पाने वालों में 3528 परिवारों की सालाना आय 6 लाख रुपए से ज्यादा है, 67 का सालाना टर्नओवर 25 लाख रुपए से ज्यादा है और 574 परिवारों के मुखिया ऐसे हैं, जो खुद की फर्म संचालित कर रहे हैं और वही उसके डायरेक्टर भी हैं। खाद्य विभाग के अनुसार परिवारों की आय का यह डाटा उन्हें आयकर विभाग से मिला है।
खाद्य विभाग के अनुसार प्रति व्यक्ति 4 किग्रा गेहूं और 1 किग्रा चावल का वितरण हर माह किया जाता है। जिले में 18 लाख 73 हजार 760 लोगों को राशन वितरित होता है। 4 किग्रा के हिसाब से हर माह 74 हजार 950 क्विंटल गेहूं और 18 हजार 737 क्विंटल चावल की जरूरत होती है। यदि गेहूं की औसत दर 2 हजार रुपए प्रति क्विंटल व चावल की 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल भी मान ली जाए, तो इस हिसाब से हर माह 20 करोड़ 61 लाख 11 हजार रुपए कीमत का खाद्यान्न अकेले सागर जिले में बांटा जा रहा है