शादी में गए परिवार का सूना घर खंगाला, जेवर-नगदी गायब, खुरई में चोरी की बड़ी वारदात! |SAGAR TV NEWS|
एमपी के खुरई शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में चोरी की बढ़ती घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ाई हुई है। ताजा मामला खुरई के राहतगढ़ रोड स्थित कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड की एक कॉलोनी का है, जहाँ एक सूने घर को चोरों ने अपना निशाना बनाकर जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय घर के सदस्य अपने रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने के लिए शहर से बाहर गए हुए थे। घटना तब सामने आई जब घर के मालिक फारुख अहमद अपने परिवार के साथ वापस लौटे। जैसे ही उन्होंने घर का मुख्य गेट खोला, उन्हें अंदर का नजारा देखकर झटका लगा। ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान कमरों, हॉल और किचन में बिखरा पड़ा था। घर की अलमारी के लॉकर को चोरों ने गैजेट्स की मदद से तोड़ दिया था। फारुख ने बताया कि चोर घर से चांदी की पायलें, बिछिया, लगभग 7 हजार रुपये नगद, बच्चों की दो गुल्लक, एक गैस सिलेंडर, और खाने के तेल का डिब्बा तक उठा ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने खुरई शहरी पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट व एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ हफ्तों में क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ी हैं, जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
पीड़ित फारुख अहमद ने बाइट में बताया कि— हम तो सिर्फ दो दिन के लिए शादी में गए थे। लौटकर देखा तो पूरा घर अस्त-व्यस्त था। बच्चों की गुल्लक तक तोड़ ले गए। बहुत नुकसान हो गया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।