Facebook फ्रॉड करके 9 लाख की ठगी करने वाले पर साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई 2 आरोपी गिरफ्तार
राज्य साइबर सेल ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। फेसबुक के जरिए लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को राजस्थान के मुरैना से गिरफ्तार किया गया है। यह मामला एमपी के जबलपुर में तिलहरी के एक युवक की शिकायत के बाद सामने आया, जिसके साथ करीब 8 से 9 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई थी।
मामला तब शुरू हुआ जब तिलहरी के रहने वाले पीड़ित युवक ने राज्य साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई कि फेसबुक पर किसी ने उसकी जान-पहचान के व्यक्ति की फर्जी आईडी बनाकर उससे संपर्क किया। बातचीत करते हुए आरोपी ने विश्वास जीत लिया और फिर अलग-अलग बहानों से उससे लाखों रुपए ठग लिए। जैसे-जैसे रकम बढ़ती गई, पीड़ित को शक हुआ और उसने साइबर सेल का दरवाजा खटखटाया।
राज्य साइबर सेल की टीम ने जांच शुरू की। डिजिटल ट्रेल, बैंक लेनदेन और सोशल मीडिया डेटा का पीछा करते हुए पुलिस राजस्थान के मुरैना जिले तक पहुंची, जहां दो आरोपी मिले। साइबर सेल ने दोनों को गिरफ्तार कर जबलपुर लाया, जहां पूछताछ जारी है। जांच में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर पहले लोगों से दोस्ती करते थे, फिर किसी परिचित के नाम पर नई नकली आईडी तैयार कर बातचीत शुरू करते थे। भरोसा जमने के बाद वे आर्थिक मदद के नाम पर पैसे ट्रांसफर करवाते थे।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने अब तक लगभग 8 से 9 लाख रुपए का गबन किया है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इनके पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है या ये खुद ही इस फ्रॉड को अंजाम दे रहे थे। राज्य साइबर सेल का कहना है कि डिजिटल फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे हैं और लोग अक्सर परिचित नाम देखकर तुरंत भरोसा कर लेते हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही और खुलासे की उम्मीद है। साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी संदिग्ध प्रोफाइल से सावधान रहें और किसी भी आर्थिक मदद के लिए पहले पहचान की पुष्टि जरूर करें।