Sagar- खुदाई में मूर्तियां मिलने के बाद मुस्लिम पक्ष आया मीडिया के सामने, बोले ये हमारी जमीन है
सागर जिले के एक छोटे से गांव पापेट मैं मस्जिद के पास खुदाई होने के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है यहां हिंदू संगठन से जुड़े लोगों का जमावड़ा लग रहा है तो मुस्लिम पक्ष बार-बार इनके दावों को नकार रहा है, क्योंकि यहां पर कुछ मूर्तियां मिली हैं हिंदू पक्ष का कहना है कि यह देवी देवताओं की प्रतिमाएं हैं पुरातत्व विभाग की जांच में यह पाया गया तो हम लोग यहां पर मंदिर बना देंगे, इसके बाद मुस्लिम पक्ष भी मीडिया के सामने आया है जिनका कहना है कि यहां करीब 200 सालों से मुस्लिम निवास कर रहे हैं पहले जो रहते थे उन्होंने मस्जिद के लिए जमीन दान की थी यह 100 साल से ज्यादा पुरानी मस्जिद है और यहां मूर्तियां नहीं चंदेल कालीन राज के पत्थर मिले हैं, पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवाया इन मूर्तियों की जाँच की बात कहि है फ़िलहाल स्थिति समान्य है
मस्जिद के सेक्रेटरी समीम उद्दीन ने इन दावों को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि जिस जगह मूर्ति मिलने की बात कही जा रही है, वास्तव में वहां से मूर्ति नहीं निकली। मूर्ति जैसी कोई चीज़ नहीं, बल्कि साधारण चंदेली पत्थर मिला था, जिसे पुलिस अपने साथ ले गई है। उन्होंने कहा कि लोग जबरदस्ती भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। लगभग डेढ़ सौ साल से यह मस्जिद की जमीन है, और यहां केवल बाउंड्री का निर्माण कार्य चल रहा था।
पूर्व सरपंच शकील का कहना है मस्जिद की जमीन पर मूर्तियां निकल रही हैं यह बात 100% झूठ है यहां पर जो आठ्या का वाडा लगा हुआ है उसकी खाखरी वह सीधी कर रहा था उसके पत्थर हटाई तो चंदेली राज का पत्थर निकला है हमारा काम अलग लगा था अलग-अलग है इसके बाद इन लोगों ने दूसरे लोगों को बुलाकर के बनाया है कि यह यहां पर निकला है जबकि यह मूर्तियां यहां पर नहीं निकली है