भोपाल से पचमढ़ी अब सिर्फ 1 घंटे में! पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा शुरू,पर्यटन का नया युग SAGAR TV NEWS
मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन नर्मदापुरम के पचमढ़ी के लिए आज से पर्यटन के नए दौर की शुरुआत हो गई है। प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शुरू की गई “पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा” का नियमित संचालन आज 20 नवंबर से प्रारंभ हो गया। इस सेवा के शुभारंभ पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। यह अत्याधुनिक हेली सेवा न सिर्फ मध्य प्रदेश की एयर कनेक्टिविटी को नई दिशा देगी, बल्कि पर्यटकों को तेज, सुगम और सुरक्षित यात्रा का विकल्प भी प्रदान करेगी। सबसे बड़ी बात यह कि भोपाल से पचमढ़ी का सफर, जो पहले कई घंटे लेता था, अब सिर्फ 60 मिनट में पूरा हो सकेगा।
इसके साथ ही उज्जैन और ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग की यात्रा 20 से 40 मिनट में संभव होने से धार्मिक पर्यटन को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश भर के प्रमुख आध्यात्मिक, इको और वाइल्डलाइफ़ पर्यटन स्थलों के बीच इस हवाई संपर्क से राज्य पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी है। पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा— “पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा मध्यप्रदेश में पर्यटन विकास की दिशा में क्रांतिकारी कदम है। यह सेवा यात्रियों का समय बचाने के साथ उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव देगी।
साथ ही पर्यटन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।” आज गुरुवार दोपहर 12 बजे मढ़ई में आयोजित कार्यक्रम में सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। शुभारंभ के बाद जनप्रतिनिधियों ने हेलीकॉप्टर से वायु मार्ग से पचमढ़ी पहुंचकर यात्रा का अनुभव लिया। आज से भोपाल–मढ़ई–पचमढ़ी मार्ग पर पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा आम जनता के लिए शुरू हो चुकी है। इसकी बुकिंग ऑनलाइन उपलब्ध है, जिससे पर्यटक अब कम समय में अधिक गंतव्यों का आनंद ले सकेंगे।