पीतांबरा माता मंदिर पर बड़ा हादसा टला ! प्रवेश द्वार के 8 पिलर ढहे, और फिर
एमपी के दतिया के ऐतिहासिक और आस्था के प्रमुख केंद्र पीतांबरा शक्ति पीठ में सोमवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर निर्माणाधीन स्ट्रक्चर के 8 पिलर अचानक भरभराकर गिर गए, जिससे आसपास के क्षेत्र में तेज धमाके जैसी आवाज गूंजी और कुछ पलों के लिए मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया।
यह घटना रात करीब 8:30 से 9:00 बजे के बीच हुई, जब मंदिर में माता की संध्या आरती चल रही थी। आरती के दौरान बड़ी संख्या में भक्त मंदिर के भीतर मौजूद थे, इसी बीच प्रवेश द्वार पर बने पिलर अचानक एक-एक कर ढहने लगे। हालांकि पिलर जिस स्थान पर गिरे, वहां उस समय कोई मौजूद नहीं था, इस कारण एक बड़ी जनहानि होने से टल गई।
धमाके जैसी आवाज सुनते ही भक्तों और आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इलाके में कुछ देर तक हलचल और चिंता बनी रही।
घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर प्रबंधन के अधिकारी, सुरक्षा कर्मी और रखरखाव से जुड़े कर्मचारी तुरंत स्थान पर पहुंचे। उन्होंने स्ट्रक्चर की स्थिति का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए।
मंदिर प्रबंधन ने बताया कि यह निर्माण कार्य के दौरान हुई एक तकनीकी गड़बड़ी हो सकती है और इसे किसी बड़ी दुर्घटना के रूप में न देखा जाए। अधिकारियों ने कहा कि हालात अब पूरी तरह सामान्य हैं और मंदिर में पूजा-अर्चना पहले की तरह जारी है।
प्रबंधन ने यह भी आश्वासन दिया कि प्रवेश द्वार पर चल रहे निर्माण कार्य की तकनीकी जांच कराई जाएगी और यदि डिजाइन या सामग्री में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो उसे तुरंत ठीक किया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
स्थानीय श्रद्धालु और भक्तों ने राहत की सांस ली कि यह हादसा बिना किसी चोट या जानमाल के नुकसान के टल गया। फिलहाल मंदिर परिसर में स्थिति नियंत्रण में है और श्रद्धालुओं का नियमित आवागमन जारी है।